राज्‍यपाल-सीएम पहुंचे, एमपी शिक्षा परिषद का संस्‍थापक सप्‍ताह समारोह शुरू

राज्‍यपाल-सीएम पहुंचे, एमपी शिक्षा परिषद का संस्‍थापक सप्‍ताह समारोह शुरू


गोरखपुर में महराणा प्रताप शिक्षा परिषद का संस्‍थापक सप्‍ताह समारोह की शुरुआत हो चुकी है। राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्‍मृति सभागार में हो रहे समारोह में पहुंच चुके हैं। 


चार दिसम्‍बर से 10 दिसम्‍बर तक चले संस्‍थापक सप्‍ताह समारोह के दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। आज इन प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्‍कृत किया जाएगा। इसमें श्रेष्ठतम संस्था का स्वर्ण पदक गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया पीपीगंज, श्रेष्ठतम शिक्षक का योगिराज बाबा गम्भीर नाथ स्वर्ण पदक मनोज प्रताप चन्द, स्नातकोत्तर कक्षाओं में श्रेष्ठतम विद्यार्थी का ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ स्वर्ण पदक अंकिता त्रिपाठी, स्नातक कक्षाओं में श्रेष्ठतम विद्यार्थी का ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ स्वर्ण पदक दुर्गेश कुमार को, माध्यमिक वर्ग के श्रेष्ठतम विद्यार्थी का महाराणा मेवाड़ स्वर्ण पदक शुभम सिन्हा को प्रदान किया जायेगा।


शोभा यात्रा का प्रथम पुरस्कार दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिविल लाइन्स व महाराणा प्रताप इण्टर कालेज को संयुक्त रूप से, द्वितीय पुरस्कार गुरु गोरक्षनाथ कालेज ऑफ नर्सिंग गोरखनाथ व तृतीय पुरस्कार महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज सिविल लाइन्स को दिया जायेगा। 


महाराणा भगवत सिंह स्मृति पुरस्कार प्रीति गुप्ता, स्व. चौधरी विनोद कुमार स्मृति पुरस्कार हर्षित मौर्या, हरिप्रसाद शाही स्मृति पुरस्कार रागिनी प्रतापति, लक्ष्मीशंकर वर्मा स्मृति पुरस्कार ऋषिकेश गुप्ता, स्व. चण्डी प्रसाद सिंह स्मृति छात्रवृत्ति दीपक कुमार सिंह, स्व. राम नरेश स्मृति पुरस्कार शोएब अंसारी, सुशीला देवी स्मृति पुरस्कार निशा भारती, मां गंगदेई देवी स्मृति पुरस्कार श्वेता त्रिपाठी, चौधरी रामलखन स्मृति पुरस्कार राहुल गुप्ता, चौधरी कृष्णा स्मृति पुरस्कार शारदा रानी, पं.बब्बन मिश्र स्मृति पुरस्कार संयुक्त रूप से राजदीपक अग्रहरी और दीपक पटेल को प्रदान किया जायेगा।


गोरखवाणी प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में अनिकेत शर्मा प्रथम, देवांश मिश्र को द्वितीय एवं उजाला यादव को तृतीय प्राप्त हुआ। वरिष्ठ वर्ग में रामप्रकाश मिश्रा प्रथम, सपना गौड़ को द्वितीय एवं प्रियांशी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में फरद्दीन इकबाल खान को प्रथम, श्रेया सिंह को द्वितीय, उन्नति शाही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।