आज भी 8 घंटे नहीं होगी डीडीयू के आवासीय परिसर में पानी आपूर्ति

आज भी 8 घंटे नहीं होगी डीडीयू के आवासीय परिसर में पानी आपूर्ति


गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाताडीडीयू के आवासीय परिसर में रविवार को फिर जल संकट पैदा हो गया। अपराह्न तीन बजे मेन सप्लाई का मोटर जल गया। इसके बाद इंजीनियरिंग विभाग ने इसे ठीक कराने के लिए कारीगरों की तलाश की मगर रविवार की छुट्टी के चलते कारीगर नहीं मिले। अब यह काम सोमवार को होगा। इंजीनियरिंग विभाग का कहना है कि सोमवार को भी दिन में आठ घंटे तक आपूर्ति नहीं हो सकेगी।छह महीने में चौथी बार ऐसा हुआ है, जब परिसर की वाटर सप्लाई चौबीस घंटे से अधिक के लिए बाधित हुई है। मेन वाटर सप्लाई का पंप व मोटर बुद्धा हॉस्टल के पास लगा है। यह काफी पुराना है। इसके चलते चारों पुरुष छात्रावास व हीरापुरी तथा मुंशी कॉलोनी के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। रविवार को कारीगरों की छुट्टी रहती है, इस पर कैंपस के लोगों को आश्चर्य हो रहा है। कैंपस में पानी व बिजली की समस्या को लेकर कई बार शिक्षक संघ मुखर हो चुके हैं मगर अब भी हालात जस के तस हैं। रविवार तीन बजे से किसी के घर पानी नहीं आ रहा है। पीने के पानी की व्यवस्था तो खरीद कर हो जाएगी मगर अन्य जरूरतों के लिए पानी कहां से आएगा, इस पर विवि प्रशासन मौन है। इंजीनियरिंग विभाग के कौशलेन्द्र ने बताया कि सोमवार को मोटर निकाला जाएगा। ठीक कर दोबारा इसे फिट करने में सात आठ घंटे लग जाएंगे।