कार्य क्षमता, मनोबल वृद्धि के लिए दिया प्रशिक्षण

कार्य क्षमता, मनोबल वृद्धि के लिए दिया प्रशिक्षण











विभिन्न राजकीय विभागों में कार्यरत कार्मिकों का सोमवार को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर बैठौली में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। सीडीओ के निर्देश पर चलाये गये प्रशिक्षण में कार्मिकों को कार्यालय प्रबंधन, समय प्रबंधन, अभिप्रेरणा व स्वच्छता विषयक प्रशिक्षण दिया गया। जिससे कार्मिकों के अंदर कार्य क्षमता व मनोबाइल में वृद्धि हो सके।


प्रशिक्षण में डीसी एनआरएलएम बीके मोहन ने कहाकि यह प्रशिक्षण कर्मचारियों को दो सत्रों में दिया जा रहा है। प्रथम सत्र सुबह नौ से दोपहर 12 बजे में 50 कार्मिक को प्रशिक्षित किया गया। वहीं द्वितीय सत्र दोपहर तीन से शाम छह बजे तक में 50 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें कर्मचारियों को कार्यालय प्रबंधन व अभिलेखों का रखरखाव, समय प्रबंधन व संचार, स्वच्छता, अभिप्रेरणा व वीडियो क्लिप का प्रसारण आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण से कर्मचारियों के कार्य क्षमता एवं मनोबल में वृद्घि होगी। साथ ही अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव व समय प्रबंधन के प्रति भी प्रेरित होंगे। कार्मिकों को प्रशिक्षण आरसेटी निदेशक रामानंद मिश्रा, सहायक लेखाधिकारी एसपी पांडेय, वरिष्ठ संकाय आरसेटी चंद्रेश पाठक ने दिया। इस मौके पर जिला मिशन प्रबंधक पारितोष कुमार पांडेय, सच्चिदानंद सिंह जिला मिशन प्रबंधक मौजूद रहे।














  •  

  •  

  •  

  •