बस्ती स्टेशन से जैसे ही आगे बढ़ी सप्तक्रांति, ट्रैक पर गिरा युवक, दर्दनाक मौत
बस्ती रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर गुरुवार को सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस से कटकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थानांतर्गत राज मन्दिर हुमायूंपुर दक्षिणी का रहने वाला ईशान मूलत: गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के अतरौली बघराई का रहने वाला था। ईशान (29) पुत्र ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी गुरुवार को सप्तक्रांति सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस से कहीं जा रहा था। शाम को तकरीबन छह बजे रन थ्रू ट्रेन जैसे ही बस्ती स्टेशन पार कर आगे गोंडा की तरफ तेजी से बढ़ी कि अचानक ईशान ट्रेन से उछल कर ट्रैक पर आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इसकी सूचना जीआरपी थाने पर मिली तो थानाध्यक्ष मार्कंडेय यादव ने एसआई आरके राजभर की टीम के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मोबाइल नंबर पर बात करने पर पिता ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी अवाक रह गए और जीआरपी को बताया कि वह परिजनों को बताए बिना कहीं निकल रहा था।