नकल के खिलाफ बड़ा एक्शन: केंद्र व्यवस्थापक और शिक्षक गिरफ्तार, 38 छात्रों पर एफआईआर
श्री रामप्यारे चौधरी इंटर कॉलेज रेहरवा नकटीदेई कप्तानगंज के केंद्र व्यवस्थापक, सहायक अध्यापक के साथ 38 छात्रों के खिलाफ सामूहिक नकल के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। केंद्र व्यवस्थापक और सहायक अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने यहां पर बुधवार की शाम इंटर की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल पकड़ी थी। यह मुकदमा स्टेटिक मजिस्ट्रेट एडीओ पंचायत सल्टौआ की तहरीर पर दर्ज हुआ।
इंटर अंग्रेजी विषय की लिखी हुई कापियों का फोटो वायरल होने पर डीएम ने अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने क्षेत्र के संदिग्ध परीक्षा केंद्र श्री रामप्यारे चौधरी इंटर कालेज रेहरवा पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान एसडीएम को मिला कि कक्ष संख्या 11 में 38 छात्रों के कापियों का उत्तर एक समान है। सीसीटीवी कैमरे में भी नकल करने का संदेश होना पाया गया। उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार द्विवेदी को केंद्र व्यवस्थापक, सहायक अध्यापक और नकल के आरोपी 38 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने निर्देश दिया।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्विवेदी ने केंद्र व्यवस्थापक कृष्ण कुमार चौधरी, सहायक अध्यापक विनोद कुमार व 38 छात्रों का अनुक्रमांक देते हुए मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी। पुलिस ने नकल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने कृष्ण कुमार व विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया। केंद्र व्यवस्थापक कृष्ण कुमार ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनके केंद्र पर सामूहिक नकल नहीं हो रही थी।