महराजगंज में रिश्वत का आडियो वायरल, ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड
महराजगंज के धानी ब्लाक में रिश्वत मांगने का आडियो वायरल होने के मामले में एक ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। इससे धानी ब्लाक में हड़कंप मचा है।
कई दिनों से एक आडियो वायरल हो रहा था। इसमें एक महिला द्वारा एक व्यक्ति से शौचालय फीडिंग में रिश्वत मांगे जाने की बात सामने आयी। आडियो में महिला द्वारा एक व्यक्ति से फोन पर शौचालय सूची में नाम फीडिंग कराने के लिए आधार कार्ड, पासबुक और खर्चा की मांग की जा रही है। कहा जा रहा है कि तीनों लेकर आइए, वेबसाइट खुला है हो जाएगा। हमारे पास लेकर आना हो जाएगा। कम्म्पयूटर आपरेटर से मिल लेना।
आडियो वायरल हो ही रहा था कि इसी बीच इंद्रजीत, संगीता,रामपाल, रामकिशुन, सुखराम, परदेशी, गुड्डू आदि लोगों ने ग्राम विकास अधिकारी व कम्पूयटर आपरेटर की लिखित शिकायत डीएम से कर दी। डीएम ने इसकी जांच कराई तो आरोप प्रथम दृष्टया सही मिला। जांच में आरोप सही मिलने पर डीएम के निर्देश पर डीडीओ ने रामपुर गांव में तैनात ग्राम विकास अधिकारी पुष्पा देवी को निलंबित कर दिया है। वहीं संविदा पर तैनात कम्प्यूटर आपरेटर पंकज को भी हटाने के लिए नोटिस दी गई।
सुविधा शुल्क लेने की जांच में प्रथम दृष्टया दोपी पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी पुष्पा देवी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं कम्प्यूटर आपरेटर को भी हटाने की नोटिस भी दी गई है।