3 वर्षीया किशोरी की संदिग्ध परिस्थिती में मौत

3 वर्षीया किशोरी की संदिग्ध परिस्थिती में मौत


सगड़ी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अरौली गांव के पास ताला सलोना के कि नारे 13 वर्षीया किशोरी की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। बड़ागांव पूनापोखर गांव निवासी 13 वर्षीया नेहा गोंड पुत्री सुभाष गाय चराने के लिए ताल की ओर गई थी। दोपहर में उसका शव मिला। मुंह से झाग निकल रहा था। पास में ही सिंदुर, लिपिस्टिक, रंग सहित अन्य सामान भी मिला। मृतका तीन बहन में छोटी थी।