दवा विक्रेता समिति के पूर्व अध्‍यक्ष सत्‍येन्‍द्र सिंह का निधन, शुक्रवार को बंद रहेगा भालोटिया मार्केट

दवा विक्रेता समिति के पूर्व अध्‍यक्ष सत्‍येन्‍द्र सिंह का निधन, शुक्रवार को बंद रहेगा भालोटिया मार्केट 











दवा विक्रेता समिति के अध्‍यक्ष सहित विभिन्‍न पदों पर रहे सत्येंद्र सिंह का निधन गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से हो गया। वह 61 वर्ष के थे। गोरखपुर की गांधी गली स्थित आवास में उन्‍होंने अंतिम सांस ली। सत्‍येन्‍द्र सिंह गोरखपुर के दवा विक्रेताओं के बीच काफी लोकप्रिय रहे। वह करीब दो दशक तक दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष और मंत्री के पद पर रहे।


शुक्रवार को बंद रहेगा भालोटिया मार्केट 
सत्‍येन्‍द्र सिंह के निधन के शोक में शुक्रवार को दवा विक्रेताओं ने पूर्वांचल के सबसे बड़े दवा बाजार भालोटिया मार्केट को बंद रखने का एलान किया है। सत्‍येन्‍द्र सिंह ने दवा विक्रेता समिति में महामंत्री के पद से शुरुआत की थी। वह पहली बार 2002 में अध्यक्ष बने। 


लम्‍बे समय से बीमार थे 
सत्‍येन्‍द्र सिंह लम्‍बे समय से बीमार चल रहे थे। अपनी अस्‍वस्‍थता की वजह से कुछ साल पहले उन्‍होंने अध्यक्ष पद छोड़ दिया था। 


कई जगह हुईं शोक सभाएं
सत्‍येन्‍द्र सिंह के निधन से दवा विक्रेताओं में शोक की लहर है। शहर में जगह-जगह शोक सभाएं आयोजित कर दवा विक्रेताओं ने दिवंगत की आत्‍मा की शांति की प्रार्थना की। शोक व्‍यक्‍त करने वालों में दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेंद्र नाथ दुबे, महामंत्री आलोक चौरसिया, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय उपाध्याय, महामंत्री दिलीप सिंह, 
पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष मणिनाथ गुप्ता, चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया सहित कई वरिष्‍ठ नागरिक शामिल रहे। 














  •  

  •  

  •  

  •