यूपी बोर्ड: परीक्षा से पहले लिखी कॉपी वायरल करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर
यूपी बोर्ड परीक्षा में बुधवार की शाम हुए इंटर अंग्रेजी के पेपर में आए सवालों का जवाब लिखी कापियां दो घंटे पहले वायरल हो गई थीं। इस मामले में डीआईओएस बृजभूषण मौर्या ने कोतवाली पुलिस को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे रखा था। पुलिस ने नकल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ें: दो बजे से होनेे वाली परीक्षा की लिखी कॉपी 12 बजे हुई वायरल
पुलिस को दी तहरीर में डीआईओएस डा. बृजभूषण मौर्य ने बताया कि 26 फरवरी को द्वितीय पाली में इंटर अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। प्रश्नपत्र का संकेंतांक 316 जेडएक्स आवंटित था। यह परीक्षा दिन में 2.00 बजे से शाम 5.15 तक होनी थी। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले 1.34 बजे मेरे ह्वाट्सएप्प पर इंटरमीडिएट के प्रश्नों का लिखित उत्तर प्राप्त हुआ। मीडिया कर्मियों ने डीएम के समक्ष भी इसे दिखाया।
डीआईओएस ने वायरल उत्तरों के प्रश्नों का मिलान किया। प्राप्त उत्तर आए हुए प्रश्नों से मेल खा रहे थे। जिससे प्रतीत होता है कि किसी के द्वारा समय से पूर्व प्रश्नपत्र को आउट कर दिया गया। इस प्रश्नपत्र की गोपनीयता कहां से तथा किसके द्वारा भंग की गई, इसका ज्ञान नहीं हो पाया। ऐसे में अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करें।