आजमगढः निर्माणाधीन मार्ग पर अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकराई, प्रबंधक समेत दो की मौत

आजमगढः निर्माणाधीन मार्ग पर अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकराई, प्रबंधक समेत दो की मौत


आजमगढ़ में देवगांव कोतवाली के बरडीहा मोड़ के पास रविवार की रात कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। हादसे में कार में सवार स्कूल प्रबंधक और शिक्षक की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के समय तीनों वाराणसी से लौट रहे थे। निर्माणाधीन मार्ग पर रूट डायवर्जन से कार अनियंत्रित हो गई।


गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मईखरगपुर गांव निवासी 42 वर्षीय बृजेश राय विद्यालय के प्रबंधक हैं। गांव के 37 वर्षीय मनीष राय के साथ अपने मित्र गोमाडीह गांव निवासी 40 वर्षीय शिक्षक राजीव राय की पत्नी को छोड़ने वाराणसी गए थे। राजीव की पत्नी को छोड़कर तीनों रात में घर लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बरडीहा मोड़ कंजहित के पास निमार्णाधीन आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर रूट डायवर्जन किया गया था।


कार की गति अधिक होने से कार अनियंत्रित हो कर सड़क के डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। मौके पर प्रबंधक बृजेश राय की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर लालगंज सीएचसी पर पहुंची। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। दोनों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार की भोर में राजीव राय की भी मौत हो गई। घायल मनीष राय का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रबंधक बृजेश राय को एक बेटा व एक बेटी है। राजीव राय को तीन बेटियां हैं।